जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में स्थित ददरा बाजार में बुधवार को दुकानदार की हत्या करने वाले एक युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि दादरा गांव निवासी सत्यम सिंह (22) अपनी परचून की दुकान पर बैठा था., उसी वक्त बाइक सवार एक व्यक्ति वहां आया और सिंह पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि गोली सिंह की गर्दन में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वर्मा ने बताया कि अपराध करने के बाद बाइक सवार एक मकान में जा छुपा.
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददरा में हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में #SP_Mirzapur की बाइट.#UPPolice #Mzp https://t.co/9tWVL8fe4y pic.twitter.com/uzr7HgTQn1
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) September 22, 2021
उन्होंने बताया कि सिंह की हत्या से आक्रोशित बाजार में मौजूद भीड़ ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को मकान से खींच कर बाहर निकाला और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि भीड़ ने जिस युवक की हत्या की है उसकी पहचान ऋषभ पांडे (24) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं