केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
नई दिल्ली:
दुर्घटनास्थल की तस्वीर व्हाट्सऐप पर जारी करने या फेसबुक पर पोस्ट किए जाने से सरकारी तंत्र जल्दी हरकत में आएगा और लोगों की जान बच सकेगी - ऐसा कहना है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का। एक कार्यक्रम में गडकरी ने भारत को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए जनता को प्रेरित किया।
सड़क सुरक्षा मंच संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान गडकरी ने कहा ‘मैं नहीं चाहता कि कोई भी इससे पीड़ित हो। हर साल पांच लाख दुर्घटनाओं के साथ भारत को वैश्विक सूची में शीर्ष पर देखना बहुत दुखद है और यह मुझे परेशान करता है।’ उन्होंने कहा ‘आइए राष्ट्र को स्वीडन की तरह दुर्घटना मुक्त बनाने के सरकार के अभियान में शामिल हो जाइए।’ उन्होंने जागरुकता फैलाने के लिए एक फेसबुक पेज का शुभारंभ करते हुए दुर्घटनाओं के बारे में प्राधिकारियों को सतर्क करने के लिए इंटरनेट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की पुरजोर हिमायत की।
सड़क सुरक्षा मंच संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान गडकरी ने कहा ‘मैं नहीं चाहता कि कोई भी इससे पीड़ित हो। हर साल पांच लाख दुर्घटनाओं के साथ भारत को वैश्विक सूची में शीर्ष पर देखना बहुत दुखद है और यह मुझे परेशान करता है।’ उन्होंने कहा ‘आइए राष्ट्र को स्वीडन की तरह दुर्घटना मुक्त बनाने के सरकार के अभियान में शामिल हो जाइए।’ उन्होंने जागरुकता फैलाने के लिए एक फेसबुक पेज का शुभारंभ करते हुए दुर्घटनाओं के बारे में प्राधिकारियों को सतर्क करने के लिए इंटरनेट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की पुरजोर हिमायत की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत में सड़क दुर्घटना, फेसबुक, व्हाट्स एप, Nitin Gadkari, Road Transport And Highways Minister, Accidents In India, WhatsApp, Facebook