विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2012

यूपी में सपा नेता पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

यूपी में सपा नेता पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
मेरठ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं का विवादों से नाता टूटता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला मेरठ का है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता ओमकार यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।

यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक ज्वैलरी हाउस के मालिक के एक प्लॉट पर काम रुकवाने की धमकी दी और उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की। व्यापारी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

यादव ने उन्हें फिर धमकी देते हुए कहा कि प्रदेश के एडीजी जगमोहन यादव उनके मामा हैं, इसलिए कोई पुलिस अधिकारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वहीं जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विवादों में सपा नेता, ओमकार यादव, नेता ने मांगी रंगदारी, UP Leader Under Scanner, Omkar Yadav, Meerut Leader Demands Ransom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com