यह ख़बर 14 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूपी में सपा नेता पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

खास बातें

  • मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता ओमकार यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक ज्वैलरी हाउस के मालिक के एक प्लॉट पर काम रुकवाने की धमकी दी और उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की।
मेरठ:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं का विवादों से नाता टूटता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला मेरठ का है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता ओमकार यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।

यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक ज्वैलरी हाउस के मालिक के एक प्लॉट पर काम रुकवाने की धमकी दी और उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की। व्यापारी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यादव ने उन्हें फिर धमकी देते हुए कहा कि प्रदेश के एडीजी जगमोहन यादव उनके मामा हैं, इसलिए कोई पुलिस अधिकारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वहीं जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी।