विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2014

बिहार में पुलिस फायरिंग में 2 की मौत

औरंगाबाद (बिहार):

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि पांच के घायल होने की खबर है। पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है तथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मदनपुर के सहजपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को नक्सली होने के संदेह में गिरफ्तार किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोषित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 को जाम कर दिया। पुलिस जब जाम हटाने गई तो पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आक्रोषित लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़  की और बाद में आग लगा दी।

औरगांबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि ग्रामीणों की भीड़ में नक्सली भी शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पुलिस, औरंगाबाद, बिहार पुलिस, Bihar, Bihar Police, Aurangabad, Police Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com