विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

टॉप 5 न्यूजः कांग्रेस के पुराने नेता के दांव से गुजरात में उपचुनाव जीती बीजेपी, एनडीए में हुआ सीटों का समझौता

जसदण, कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: गुजरात की जसदण विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है.

टॉप 5 न्यूजः कांग्रेस के पुराने नेता के दांव से गुजरात में उपचुनाव जीती बीजेपी, एनडीए में हुआ सीटों का समझौता
फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

जसदण, कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: गुजरात की जसदण विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. वहीं झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है.बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा और जदयू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा दो साल बाद मिला है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में एनडीए के हालात पतली बताई हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए महागठबंधन पर रविवार को निशाना साधा.उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का ‘निजी अस्तित्व' बचाने के लिए किया गया ‘नापाक गठबंधन' करार दिया. मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई मध्य, चेन्नई उत्तर, मदुरई, तिरुचिरापल्ली और तिरूवल्लुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो संबोधन के जरिए कहा कि लोग ‘धनाढ्य वंशों के एक बेतुके गठबंधन' को देखेंगे.बिहार में एनडीए गठबंधन में खींचतान खत्म हो गई है. यहां बिहार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों की सीटों का गणित साफ हो चुका है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर रविवार को जदयू, लोजपा नेताओं के साथ बैठक की गई.

जसदण, कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: गुजरात में बीजेपी तो झारखंड में कांग्रेस जीती

opbiehs8

जसदण, कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: गुजरात की जसदण विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. वहीं झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है. बात करें गुजरात की तो जुलाई में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए  कुंवरजी बावलिया को जीत मिली है. वहीं झारखंड की कोलेबिरा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली. गुजरात की जसदण और झारखंड की कोलेबिरा सीट पर 20 दिसबंर को मतदान हुआ था. जसदण में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने इस उपचुनाव में कोली समुदाय में प्रभावशाली पकड़ रखने वाले और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कुंवरजी बावलिया को टिकट दिया था.  यहां बीजेपी प्रत्याशी कुंवरजी बावलिया ने जीत दर्ज की. उन्हें 19985 वोटों से जीत मिली है. 

बिहार: तेजस्वी यादव ने कहा- PM से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा 2 साल बाद मिला

4k5jmnc

बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा और जदयू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा दो साल बाद मिला है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में एनडीए के हालात पतली बताई हैं. तेजस्वी ने सीटों का एलान होने के बाद ट्वीट किया, 'LJP और JDU को प्रधानमंत्री मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा दो साल बाद मिला है. जनादेश चोरी के बाद भी भाजपा बिहार में इतनी मजबूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 सांसद वाले नीतीश जी भी 17 सीट पर लड़ेंगे. अब समझ जाइए कि एनडीए के हालात कितने पतले हैं.'

PM मोदी का हमला: महागठबंधन अमीर परिवारों का गठजोड़

uqudr6uk

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए महागठबंधन पर रविवार को निशाना साधा. उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का ‘निजी अस्तित्व' बचाने के लिए किया गया ‘नापाक गठबंधन' करार दिया. मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई मध्य, चेन्नई उत्तर, मदुरई, तिरुचिरापल्ली और तिरूवल्लुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो संबोधन के जरिए कहा कि लोग ‘धनाढ्य वंशों के एक बेतुके गठबंधन' को देखेंगे.प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख घटक तेलुगू देशम पार्टी का गठन कांग्रेस की ज्यादती के खिलाफ दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने किया था लेकिन अब पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने का इच्छुक है. मोदी ने कहा कि महागठबंधन में कुछ पार्टियों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया से प्रेरित होने का दावा किया है लेकिन वे (लोहिया ने) स्वयं कांग्रेस की विचाराधारा के खिलाफ थे.

पांच बार कांग्रेस के टिकट पर MLA रहे कुंवरजी बावलिया के 'खेल' से BJP ने गुजरात में लगाया शतक

2b4vg3fo

 गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया 19,500 से अधिक मतों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवसर नाकिया को हराया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में शतक का आंकड़ा छू लिया है. दिसंबर 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 100 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी. वह 99 सीटें ही अपने पाले में करने में कामयाब रही थी. प्रभावी कोली समुदाय के नेता बावलिया ने साल 2017 में जसदण सीट कांग्रेस के टिकट पर जीती थी, लेकिन बाद में वह कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. इस कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. बावलिया ने दो जुलाई को इस्तीफा दिया था और उन्हें उसी दिन भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया था. भाजपा ने उन्हें इस सीट पर उपचुनाव में उतारा जहां कोली समुदाय की अच्छी खासी आबादी है.

NDA में खत्म हुई खींचतान, बीजेपी-जदयू-लोजपा में बंटी सीटें, रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने का एलान

ram vilas paswan amit shah twitter

बिहार में एनडीए गठबंधन में खींचतान खत्म हो गई है. यहां बिहार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों की सीटों का गणित साफ हो चुका है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर रविवार को जदयू, लोजपा नेताओं के साथ बैठक की गई. बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों पार्टियों में सीटों के बंटावरे को लेकर एलान किया गया.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसका एलान करते हुए कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भाजपा, 17  पर जदयू और छह पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि, किस पार्टी को कौनसी सीट दी जाएगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर तीनों दलों के नेता एक बार फिर साथ बैठकर चर्चा करेंगे.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: