फाइल फोटो
सागर (मध्य प्रदेश):
पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौतिया रेंज में एक बाघिन को तीन शावकों के साथ देखा गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट के क्षेत्रीय संचालक आरएस मूर्ति ने बताया कि ये तीनों शावक टी-6 बाघिन के हैं और इन शावकों की उम्र लगभग दो माह है।
उन्होंने बताया कि इस बाघिन को पेंच टाइगर रिजर्व से गत वर्ष जनवरी में बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत लाया गया था। उन्होंने बताया कि इस बाघिन ने पिछले साल अगस्त में भी एक शावक को जन्म दिया था, लेकिन पहली संतान होने तथा अनुभव की कमी के कारण उस शावक की मौत हो गई थी।
मूर्ति ने बताया कि इन तीन शावकों के जन्म के साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 26 हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पन्ना टाइगर रिजर्व, शावकों का जन्म, बाघिन, Panna Tiger Reserve, Cubs, Tigress, Tiger, Tigress 'T-6', Poaching