विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया कॉल

अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया कॉल
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: एक शख्स ने बुधवार को दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी दी. बाद में पता चला कि फोन करने वाला नशेड़ी है और उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''पुलिस नियंत्रण कक्ष में शाम छह बजकर 16 मिनट पर एक कॉल आया और यह फर्जी कॉल था. फोन करने वाले की पहचान पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके के रवींद्र कुमार तिवारी के तौर पर हुई . स्थानीय पुलिस जब उसके घर पर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि वह नशेड़ी है और दिमागी हालत ठीक नहीं है . उसका पता नहीं चला.''

अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल को गोली मार देगा लेकिन जब उसकी पहचान पूछी गई तो उसने कहा, ''मैं मारने के बाद अपनी पहचान बताऊंगा.'' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल को धमकी, Arvind Kejriwal, Threat Call For Kejriwal