विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कथित हत्यारे के साथ तस्वीर पर कहा, यह सेल्फी युग है

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कथित हत्यारे के साथ तस्वीर पर कहा, यह सेल्फी युग है
नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा रविशंकर प्रसाद की एक कथित हत्यारे के साथ तस्वीर डालने के कुछ दिन बाद केंद्रीय विधि मंत्री ने कहा कि "सेल्फी के युग में" कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में तस्वीरें ले सकता है.

उन्होंने ट्वीट किया, "हम सेल्फी के युग में जी रहे हैं. सार्वजनिक जीवन में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तस्वीर खींच सकता है. नहीं जानता कि यह इकबाल कौन है." तेजस्वी ने दावा किया था कि प्रसाद के साथ तस्वीर में नजर आ रहा इकबाल एक पत्रकार के बेटे की हत्या का आरोपी है.

प्रसाद ने कहा कि वह विदेश में थे इसलिए तब इस विवाद पर अपनी राय नहीं साफ कर पाए. गौरतलब है कि हाल में दो "शार्प शूटरों" के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इसके जवाब में तेजस्वी ने वरिष्ठ भाजपा नेता की एक कथित अपराधी के साथ फोटो शेयर की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजस्वी यादव, रविशंकर प्रसाद, बिहार अपराध, शहाबुद्दीन को जमानत, शहाबुद्दीन की रिहाई, लालू प्रसाद यादव, नीतिश सरकार, अपराधियों के साथ तस्वीरें, शार्प शूटर के साथ सेल्फी, Tejaswi Yadav, Tejaswi Yadav Bihar, Ravi Shankar Prasad, Bihar Crime, Lalu Prasad Yadav, CM Nitish K