सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. बहुत से लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाकर बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि इस बार कोविड के चलते कांवड़ यात्रा नहीं हो रही है. इसलिए पिछले साल जितनी भीड़ नहीं है, लेकिन फिर भी लोग दर्शन करने के लिए और बाबा को जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. मंदिर में गर्भ ग्रह में प्रवेश की इजाजत नहीं है, झांकी दर्शन हो रहा है. हालांकि लोग कोरोना नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. वहीं दिल्ली के मंदिरों में लोगों की भीड़ दिख रही है. लोग सुबह ही बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंचे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हुए हैं.
Varanasi | Huge turnout of devotees to offer prayers on the third Monday of 'sawan' month at Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/pSDcyaHn9z
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2021
गौरतलब है कि श्रावण का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 24 जुलाई, 2021 को समाप्त था. जिसके बाद श्रावण का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. बता दें, आज सावन का पहला सोमवार (26 जुलाई) वहीं सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. रविवार को देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,19,34,455 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 43,910 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 491 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में फिलहाल 4,06,822 एक्टिव मामले हैं. देश में 1.27 फीसदी एक्टिव केस हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह दर 2.38 फीसदी है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.27 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं