विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

जम्मू के शोपियां में आतंकी हमला : एक पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल, भाग निकले आतंकी

जम्मू के शोपियां में आतंकी हमला : एक पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल, भाग निकले आतंकी
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • जम्मू के शोपियां में सिक्योरिटी पोस्ट पर आतंकी हमला
  • एक पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल
  • स्थानीय नागरिक को भी इसमें गोली लगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शोपियां: जम्मू के शोपियां में बीती रात सिक्योरिटी पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दो घायल हो गए.

एक स्थानीय नागरिक को भी इसमें गोली लगी. सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग के बाद आतंकवादी भाग निकले.

नीचे देखें न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया वीडियो :एक पुलिस अधिकारी ने बताया 'आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े आठ बजे शोपियां के हरपोरा इलाके में जामनगरी अल्पसंख्यक चौकी पर तैनात पुलिस गार्ड पर गोलीबारी की'. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद हमलावर भाग गए.

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कॉन्स्टेबल नजीर अहमद शहीद हो गया और कॉन्स्टेबल जहूर अहमद घायल हो गया. गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है. घायल पुलिस कर्मी को सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेरकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पिछले एक महीने में आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर में कई पुलिस चौकियों पर हमला किया है और वे करीब 20 राइफल्‍स लेकर भाग गए.

उल्‍लेखनीय है कि जुलाई में हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति का माहौल है और सुरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के चलते घाटी में कई जगह निषेधाज्ञा लागू है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, शोपियां, आतंकी हमला, Terrorist Attack, Shopian, Jammu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com