तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह कहे जाने से इनकार किया।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सफाई दी, "मैंने केवल यही कहा था कि यदि केंद्र सरकार राज्यपालों को वह शक्तियां प्रदान कर दे जो उन्हें संविधान से हासिल नहीं है तो यह सरकार की तानाशाही वाला कदम होगा।"
मुख्यमंत्री ने राज्य को केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से पत्र भेजे जाने के बाद केंद्र सरकार की आलोचना की थी। पत्र में सुझाव दिया गया था कि हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्यपाल को कुछ विशेष शक्तियां हासिल हैं। हैदराबाद अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी है।
इस कदम को 'असंवैधानिक' करार देते हुए तेलंगाना सरकार ने जोर दिया था कि राज्यपाल केवल अपने मंत्रि परिषद की सलाह पर ही चल सकते हैं।
राव ने कहा था कि राज्यपालों को विशेष शक्ति देने के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के राज्यपाल को भी वे ही शक्तियां हासिल हैं जो किसी दूसरे राज्य के राज्यपाल के पास हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं