विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2011

तेलंगाना मामले को लेकर बंद, कांग्रेस बेचैन

हैदराबाद: अलग राज्य की मांग को लेकर आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में आम हड़ताल जारी है। तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने केन्द्र पर दबाव बनाने के लिए हैदराबाद बंद का ऐलान किया है। दूसरी ओर केन्द्र ने तेलंगाना के नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने देर रात तेलंगाना के नेताओं और सांसदों के साथ बैठक की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वो इस मामले पर प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी से बात करेंगे। माना जा रहा है कि तेलंगाना के नेता आज प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिल सकते हैं। दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने भी कई दौर की बैठकें की हैं और उम्मीद है कि वो तेलंगाना पर अपनी आंतरिक रिपोर्ट एक−दो दिन में पार्टी को सौंप देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना बंद, एक्शन कमेटी, केन्द्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com