विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

मुझे कसाब के सेल से बाहर निकालो, दिखता है उसका भूत : आतंकी अबु जुंदाल

मुझे कसाब के सेल से बाहर निकालो, दिखता है उसका भूत : आतंकी अबु जुंदाल
अबु जुंदाल की फाइल तस्वीर
मुंबई: 26/11 आतंकी हमले का आरोपी अबू जुंदाल भूख हड़ताल पर है। अबु जुंदाल जब से मुंबई लाया गया है तब से उसे आर्थर रोड जेल में बनी उस ख़ास कोठरी में रखा गया है जो पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के लिये बनाया गया था।

कसाब को फांसी दिये जाने के बाद से वो कोठरी खाली थी। अबू जुंदाल के वकील आसीफ़ नकवी के मुताबिक कसाब के लिये बनी कोठरी में कोई खिड़की नहीं है। इसलिए अबू जुंदाल का कहना है कि उसका उसमें दम घुटता है।

जुंदाल कई बार लिखित तौर पर मांग कर चुका है कि उसे उस काल कोठरी से निकालकर अंडा सेल में रखा जाये। अंडा सेल में 1993 धमाकों के आरोपियों को रखा जाता था।

अबु जुंदाल पर 26/11 आतंकी हमले मे शामिल 10 आतंकियों को हिंदी सिखाने और हमले के दिन कराची में कंट्रोल रुम से आतंकियों को निर्देश देने का आरोप है। अबु जुंदाल इसके पहले जेल की कोठरी में कसाब का भूत दिखने की शिकायत भी कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजमल आमिर कसाब, अबु जुंदाल, 26/11आतंकी हमला, जेल, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Ajmal Aamir Kasab, Abu Jundal, Jail, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com