गुजरात में शनिवार को स्वाइन फ्लू से पांच और लोगों की जान जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।
गुजरात सरकार के एक बयान में कहा गया कि राज्य में शनिवार को स्वाइन फ्लू से पांच और लोगों के मरने की खबर है। इनमें से दो व्यक्तियों की मौत कच्छ में हुई, जबकि अहमदाबाद, अमरेली और सूरत में एक एक व्यक्ति ने जान गंवाई।
बयान में कहा गया है कि राज्य में स्वाइन फ्लू के 70 नए मामलों की खबर मिली है, जिसके बाद 1 जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए मामलों की कुल संख्या 627 हो गई है।
स्वाइन फ्लू से राज्य का कच्छ जिला सर्वाधिक प्रभावित है, जहां इस बीमारी के 10 और मामलों की शनिवार को खबर मिली। अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के 199 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और एच1एन1 वायरस के संक्रमण से 25 व्यक्तियों की जान गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं