मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल

मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल

बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल

खास बातें

  • पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज बीजेपी में शामिल हुए
  • यूपी चुनाव के मद्देनजर मौर्य का बीजेपी में आना अहम
  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था
नई दिल्ली:

पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी के लिए यूपी चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था.

पिछले दिनों मौर्य ने रविवार को 'गाली प्रकरण' की निन्दा करते हुए बसपा मुखिया पर दलितों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए संघर्ष करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मायावती दलितों के लिये नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिये संघर्ष करती हैं. उनके प्रति कहे गये अपशब्द उनका व्यक्तिगत मसला है, इसका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरी बसपा को इसके खिलाफ संघर्ष में उतार दिया है.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com