विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल

मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल
बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली: पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी के लिए यूपी चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था.

पिछले दिनों मौर्य ने रविवार को 'गाली प्रकरण' की निन्दा करते हुए बसपा मुखिया पर दलितों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए संघर्ष करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मायावती दलितों के लिये नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिये संघर्ष करती हैं. उनके प्रति कहे गये अपशब्द उनका व्यक्तिगत मसला है, इसका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरी बसपा को इसके खिलाफ संघर्ष में उतार दिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Swami Prasad Maurya, BJP, BSP, BSP Chief Mayawati, मायावती, स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी, बीएसपी