भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को दुबई में भारतीय मिशन से उस पाकिस्तानी महिला को मुंबई आने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने को कहा जिसका पति भारतीय है और जो अपने बेटे के इलाज के लिए मुंबई आना चाहती है.
शुक्रवार को महिला के पति यासीन ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप करने और उसकी पत्नी को वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई थी. यासीन ने ट्वीट किया था, ‘मैं अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मेडिकल अटेंडेंट वीजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं ताकि मुंबई में मेरे बेटे का इलाज हो सके.’
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैं दुबई में अपने मिशन से कह रही हूं कि मुंबई में आपके बेटे के इलाज के लिए आपकी पत्नी को भारतीय वीजा दिलाने में मदद करें जो पाकिस्तानी नागरिक हैं.’
सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्होंने युगांडा में एक भारतीय व्यक्ति की कथित तौर पर दुर्घटना में मौत की खबरों के बाद वहां भारतीय मिशन से ब्योरा मांगा है.
संध्या नामक महिला ने ट्वीट किया था कि आशीष मिश्रा नामक भारतीय युगांडा में दुर्घटना में मारा गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘शोक-संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं युगांडा में अपने मिशन से रिपोर्ट मांग रही हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शुक्रवार को महिला के पति यासीन ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप करने और उसकी पत्नी को वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई थी. यासीन ने ट्वीट किया था, ‘मैं अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मेडिकल अटेंडेंट वीजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं ताकि मुंबई में मेरे बेटे का इलाज हो सके.’
@SushmaSwaraj iam indian citizen my wife is pakistani we leave in dubai need indian visa to treat my son who is special child applied sep
— Yasin (@Yasin595) October 26, 2016
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैं दुबई में अपने मिशन से कह रही हूं कि मुंबई में आपके बेटे के इलाज के लिए आपकी पत्नी को भारतीय वीजा दिलाने में मदद करें जो पाकिस्तानी नागरिक हैं.’
I am asking our mission in Dubai to help your wife who is a Pakistani national with Indian visa for your son's treatment in Mumbai. https://t.co/xFR8oDDLrB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 5, 2016
सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्होंने युगांडा में एक भारतीय व्यक्ति की कथित तौर पर दुर्घटना में मौत की खबरों के बाद वहां भारतीय मिशन से ब्योरा मांगा है.
@Sandhya_72 My condolences to the bereaved family. I am asking for a report from our mission in Uganda.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 3, 2016
संध्या नामक महिला ने ट्वीट किया था कि आशीष मिश्रा नामक भारतीय युगांडा में दुर्घटना में मारा गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘शोक-संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं युगांडा में अपने मिशन से रिपोर्ट मांग रही हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, भारतीय विदेश मंत्री, पाकिस्तानी महिला, भारतीय वीजा, Sushma Swaraj, Foreign Affairs Minister, Pakistani Woman, Indian Visa, Indian Visa For Pakistani