विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

सुषमा स्‍वराज ने पाकिस्तानी महिला को वीजा दिलाने में मदद का आश्वासन दिया

सुषमा स्‍वराज ने पाकिस्तानी महिला को वीजा दिलाने में मदद का आश्वासन दिया
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को दुबई में भारतीय मिशन से उस पाकिस्तानी महिला को मुंबई आने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने को कहा जिसका पति भारतीय है और जो अपने बेटे के इलाज के लिए मुंबई आना चाहती है.

शुक्रवार को महिला के पति यासीन ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप करने और उसकी पत्नी को वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई थी. यासीन ने ट्वीट किया था, ‘मैं अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मेडिकल अटेंडेंट वीजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं ताकि मुंबई में मेरे बेटे का इलाज हो सके.’
 
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैं दुबई में अपने मिशन से कह रही हूं कि मुंबई में आपके बेटे के इलाज के लिए आपकी पत्नी को भारतीय वीजा दिलाने में मदद करें जो पाकिस्तानी नागरिक हैं.’
 
सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्होंने युगांडा में एक भारतीय व्यक्ति की कथित तौर पर दुर्घटना में मौत की खबरों के बाद वहां भारतीय मिशन से ब्योरा मांगा है.
 
संध्या नामक महिला ने ट्वीट किया था कि आशीष मिश्रा नामक भारतीय युगांडा में दुर्घटना में मारा गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘शोक-संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं युगांडा में अपने मिशन से रिपोर्ट मांग रही हूं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्‍वराज, भारतीय विदेश मंत्री, पाकिस्‍तानी महिला, भारतीय वीजा, Sushma Swaraj, Foreign Affairs Minister, Pakistani Woman, Indian Visa, Indian Visa For Pakistani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com