
सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
पटना:
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रशंसकों में अब बीजेपी के नेता भी शामिल हो गए हैं. मंगलवार को बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने अखिलेश की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर और विवादित नेता अमर सिंह के अपनी पार्टी में प्रवेश का विरोध करते हुए अपने पिता की छाया से बाहर निकलने का प्रयास करके अपनी अलग छवि बना ली है.
मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप सिंह और तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि वह अखिलेश का अनुसरण करें और अपनी पार्टी में बाहुबली व राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव का विरोध करें. हालांकि मोदी ने साथ ही यह भी कहा कि वह (लालू प्रसाद यादव के बेटे) अखिलेश का अनुसरण नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने जीवन में नैतिक मूल्य नहीं सीखे हैं.
मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप सिंह और तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि वह अखिलेश का अनुसरण करें और अपनी पार्टी में बाहुबली व राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव का विरोध करें. हालांकि मोदी ने साथ ही यह भी कहा कि वह (लालू प्रसाद यादव के बेटे) अखिलेश का अनुसरण नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने जीवन में नैतिक मूल्य नहीं सीखे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुशील कुमार मोदी, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, Sushil Kumar Modi, Akhilesh Yadav, Lalu Prasad Yadav, Mulayam Singh Yadav