विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

सुनंदा पुष्कर मामला : अमर सिंह से हुई पूछताछ

सुनंदा पुष्कर मामला : अमर सिंह से हुई पूछताछ
नई दिल्ली:

सुनंदा पुष्कर केस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सपा के पूर्व नेता अमर सिंह से पूछताछ की गई है। वहीं सुनंदा के बेटे से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है।

वहीं इस सिलसिले में उनके पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर से फिर से पूछताछ की जा सकती है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी।

थरूर से पहले भी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक बार पूछताछ की है। पुलिस ने थरूर से 19 जनवरी को करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार स्थित एंटी आटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) के कार्यालय में पूछताछ की गई थी।

थरूर से अगली पूछताछ के संबंध में सवाल किए जाने पर बस्सी ने यहां संवाददाताओं को बताया, एसआईटी लगातार मामले की जांच कर रही है। जो भी जरूरी है, वे कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि यदि उन्हें फिर से किसी से पूछताछ करने की जरूरत पड़ती है तो वे ऐसा करेंगे और वे ऐसा जल्द ही करेंगे। सूत्रों ने बताया कि विशेष जांच टीम इस हफ्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री से फिर पूछताछ कर सकती है क्योंकि 19 जनवरी को उन्हें उनके साथ ‘‘कम समय’’ मिला था।

उन्होंने कहा कि वह पीड़ित के ‘‘सबसे करीबी’’ रिश्तेदार थे जो उनकी मौत के बाद वहां थे। उन्होंने कहा कि थरूर से कई बार पूछताछ हो सकती है, क्योंकि अन्य गवाहों और संबंधित लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आने वाली बातों पर एसआईटी उनसे पूछताछ करना चाहेगी।

गौरतलब है कि 52 वर्षीय सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में इस वर्ष 1 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।

उसके बाद से पुलिस इस संबंध में थरूर के घरेलू नौकरों, जिस होटल में सुनंदा मृत पायी गयी थी उसके स्टाफ के सदस्यों, पारिवारिक मित्र संजय दीवान तथा उन्हें मृत घोषित करने वाले होटल के डाक्टर समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, अमर सिंह, सुनंदा पुष्कर केस, शशि थरूर, Sunanda Pushkar, Amar Singh, Sunanda Pushkar Case, Shashi Tharoor