
छात्र ने की आत्महत्या, हुआ खूनी गेम का शिकार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 साल के बच्चे ने छत से कूदकर जान दी
खुदकुशी करने से पहले इंटरनेट पर सर्च भी किया था
टास्क पूरा करने वाले को करनी पड़ती है खुदकुशी
रूस में हुई है इस खूनी खेल की शुरुआत
खूनी ब्लू व्हेल खेल की शुरुआत रूस से हुई है. मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप के जरिए खेले जाने वाले इस खेल में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं. रोज टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है जो 50 दिन में पूरा होकर व्हेल का आकार बन जाता है. और टास्क पूरा करने वाले को खुदकुशी करनी पड़ती है.
पढ़ें: भारत में 13-15 साल की उम्र के हर 4 किशोरों में एक को है अवसाद
छलांग लगाने से पहले दोस्तों को बताया था
छात्र ने छलांग लगाने से पहले इंटरनेट पर सर्च किया था कि छलांग कैसे लगाई जाए. उसने शुक्रवार को अपने दोस्तों को बता भी दिया था कि वह सोमवार को स्कूल नहीं आएगा. इमारत से छलांग लगाने से पहले छात्र ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.
पढ़ें: गर्लफ्रेंड की मौत का झूठा संदेश पाकर 11 साल के लड़के ने की आत्महत्या
क्या है ब्लू व्हेल गेम और ये होते हैं चैलेंज
यह इंटरनेट पर खेला जाने वाला गेम है, जो दुनियाभर के कई देशों में उपलब्ध है. इस गेम को खेलने वाले शख्स के सामने कई तरह के चैलेंज रखे जाते हैं. ये सभी चैलेंज 50 दिन के अंदर पूरे करने होते हैं. इसमें अंतिम चैलेंज के रूप में आत्महत्या को रखा गया है. द ब्लू व्हेल गेम को फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था. रूस में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच उसे गिरफ्तार किया गया और बाद में फिलिप को जेल की सजा हो गई. इंटरनेट पर खेले जाने वाले इस गेम में 50 दिन तक रोज एक चैलेंज बताया जाता है. हर चैलेंज को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है.चैलेंज पूरे होते-होते आखिर तक हाथ पर व्हेल की आकृति उभरती है. चैलेंज के तहत हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है. हॉरर वीडियो या फिल्म देखने के लिए चैलेंज है. हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजना भी एक चैलेंज है. ऊंची से ऊंची छत पर जाने को इस गेम में कहा जाता है. व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में 'यस' उकेरना होता है.तैयार होने पर खुद को चाकू से कई बार काटकर सजा देना भी चैलेंज का हिस्सा है. सभी चैलेंज पूरे करने वाले को खुदकुशी करनी पड़ती है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं