विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

एनएसजी के डायरेक्टर जनरल बने सुदीप लखटकिया

लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, डीजी के पद पर अगले साल जुलाई तक बने रहेंगे

एनएसजी के डायरेक्टर जनरल बने सुदीप लखटकिया
आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया एनएसजी के डीजी नियुक्त किए गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया ने इलीट कमांडो फोर्स ब्लैक कैट यानि कि एनएसजी के डीजी का पदभार संभाल लिया हैं. यह पद एसपी सिंह के रिटायर होने के बाद खाली हुआ था.

लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे यहां पद संभालने से पहले सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे कैबिनेट अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने 19 जनवरी को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था. लखटकिया बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वे आतंक के खिलाफ लड़ने वाली इस टॉप फ़ोर्स के डीजी के पद पर अगले साल जुलाई तक बने रहेंगे.

VIDEO : गणतंत्र दिवस पर परेड में कमांडो दस्ता

यहां आने से पहले वे अपने होम कैडर में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. वे राज्य के कमांडो फ़ोर्स ग्रेयहोउंड्स में भी नौ साल काम कर चुके हैं. लखटकिया को राष्ट्रपति पुलिस मैडल सहित कई सम्मान मिल चुके हैं. एनडीटीवी इंडिया से बाद करते हुए एनएसजी के नए डीजी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि वे ऐसे इलीट का नेतृत्व कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: