विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

Budget 2020: संसद में बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद भारी गिरावट हुई है, सेंसेक्स में 868.35 अंकों  की गिरावट हुई है और सेंसेक्स 39855.14 अंकों पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी 265 अंक गिरकर 11697.05 के आंकड़ों पर काम कर रहा है.

Budget 2020: संसद में बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
बजट के बाद लुढ़का शेयर बाजार
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद भारी गिरावट हुई है, सेंसेक्स में 868.35 अंकों  की गिरावट हुई है और सेंसेक्स 39855.14 अंकों पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी 265 अंक गिरकर 11697.05 के आंकड़ों पर काम कर रहा है. वित्त मंत्री ने  टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव का ऐलान किया है जिसके बाद बाजार में गिरावट हुई है. वित्त मंत्री ने 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्‍स की घोषणा की है.  इसके साथ ही 7.5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्‍स,टैक्‍स की घोषणा की है 12.5 से 15 लाख रुपये की आमदनी पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्‍स देना होगा.

बजट की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में LIC के शेयर में उछाल देखने को मिला है, हालांकि शेयर बाजार में अनिश्चितता का महौल बना हुआ है. हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, टीसीएस, सिप्ला और एचसीएल टेक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं एल एंड टी, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिन्सर्व, इंफ्राटेल और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

जुलाई, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में हुए आम चुनावों में सत्ता में वापसी के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला बजट पेश किया था.   दिन के कारोबार में बाजार में 0.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी सेसेंक्स 1.17 प्रतिशत तक गिर गया था. बजट पेश होने के अगले दिन इंडेक्स में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि नई कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 15 फीसदी जबकि पुरानी कंपनियों के लिए 22 फीसदी करने की घोषणा की है. शेयर बाजार के अंतिम सत्र के बाद ही बाजार के रुख को समझा जा सकता है

VIDEO: पिछले पांच साल में आया 284 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश: निर्मला सीतारमण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
Budget 2020: संसद में बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com