इस तारीख को राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी फिल्म 'गेम्स ऑफ अयोध्या'

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर बनी इस फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिये कहा गया है.

इस तारीख को राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी फिल्म 'गेम्स ऑफ अयोध्या'

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

विवादों में रही फिल्म ‘गेम्स ऑफ अयोध्या’ की राष्ट्रपति भवन में विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए 30 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गई है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर बनी इस फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिये कहा गया है.

उन्होंने कहा, ‘30 दिसंबर को यह फिल्म राष्ट्रपति भवन में दिखायी जायेगी और 31 दिसंबर को फिल्म डिविजन के सभागार में इसकी स्क्रीनिंग होगी.’ लिब्राहन कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन कई संगठनों के विरोध के कारण ज्यादातर सिनेमा घरों ने इसका प्रदर्शन नहीं किया.

यह भी पढ़ें - अब 'गेम्स ऑफ अयोध्या' पर विवाद, फिल्म के निर्माता के हाथ काटने वाले को इनाम का ऐलान

फिल्म में 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के बाद उपजे हालात से संबंधित वीडियो और दस्तावेज का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत दूसरे नेताओं के भाषण के अंश भी शामिल है. (इनपुट भाषा से )

VIDEO: राष्ट्रपति भवन : सिर्फ एक भव्य इमारत ही नहीं, परंपरा और इतिहास की भी साक्षी है ये


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com