विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2015

सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मिले थरूर, सुनंदा मामले पर की चर्चा

सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मिले थरूर, सुनंदा मामले पर की चर्चा
शशि थरूर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से मुलाकात की और अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किए जाने के मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा की।

पार्टी में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि थरूर ने दो दिन पहले पटेल से मुलाकात का समय मांगा था।

सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किए जाने के मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा के साथ-साथ दोनों नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और केरल के हालिया घटनाक्रम पर भी विचार-विमर्श किया। थरूर केरल के तिरूवनंतपुरम से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में थरूर की सोनिया गांधी या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने की संभावना कम ही है। थरूर के खिलाफ कार्रवाई के बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, सोनिया गांधी, अहमद पटेल, शशि थरूर, Sunanda Pushkar, Sonia Gandhi, Ahmed Patel, Shashi Tharoor