विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

सोनिया, स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं पर बिजली और पानी का बिल बकाया

सोनिया, स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं पर बिजली और पानी का बिल बकाया
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला और राम विलास पासवान उन 300 से अधिक सांसदों में शामिल हैं, जो बिजली पानी के बिल बकाया रहने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में शामिल हैं।

परिषद ने बिजली एवं पानी के बिल बकाया रहने को लेकर उल्लंघनकर्ताओं की सूची जारी की है, जिसमें पूर्व मंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद, लालकृष्ण आडवाणी, दिग्विजय सिंह और जगदीश टाइटलर के नाम भी हैं।

इस सूची में दिसंबर 2014 तक बिल का भुगतान नहीं करने वालों के नाम हैं, जिनमें लोकसभा के 166 और राज्यसभा के 151 सदस्य शामिल हैं।

निशाद, देवेगौड़ा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन पर लाखों रुपये का बिल बकाया है। निशाद पर एनडीएमसी का 18.47 लाख रुपये, देवेगौड़ा पर 1.49 लाख रुपये और राव पर 1.27 लाख रुपये बकाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 22,934 रुपये बकाया है जबकि सोनिया गांधी और जयराम रमेश पर क्रमश: 193.68 और 206 रुपये बकाया है।

दिग्विजय सिंह को 25,484 रुपये, जगदंबिका पाल को 30,953 रुपये, पासवान को 49,464 रुपये, शशि थरूर को 7,374 रुपये और आडवाणी को अब 3311 रुपये का भुगतान करना है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं नजमा हेपतुल्ला पर क्रमश: 12934 रुपये और 1637 रुपये बकाया है।


अमर सिंह, मोतीलाल वोहरा, राजपाल सिंह सैनी, पलवई गोवर्धन रेड्डी और बिरेंदर सिंह पर एनडीएमसी का क्रमश: 1.47 लाख रुपए, 1.31 लाख रुपए, 76 हजार 934 और 68 हजार 134 रुपये बकाया है। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एनडीएमसी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के बकाये के भुगतान के लिए केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग और आवास समितियों को लिखा है।

संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति का बिजली पानी बिल सीपीडब्ल्यूडी भरता है जबकि सांसदों के निवासों का पानी एवं बिजली बिल उनकी तनख्वाह से काटा जाता है। उन्होंने कहा, हमने बकाये की याद दिलाते हुए पहले भी नोटिस भेजे हैं हालांकि अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यदि बकाये का भुगतान नहीं किया जाता है तो क्या, उल्लंघनकर्ताओं के बिजली एवं पानी के कनेक्शटन काट दिए जाने जैसी कार्रवाई पर परिषद विचार कर रही है।

एनडीएमसी ने लोकसभा के 859 पूर्व सदस्यों की भी सूची जारी की है जिन पर अब भी पानी-बिजली के बिल बकाया है।

इस सूची में शीर्ष पर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं, जिन पर 16.97 लाख रुपये बकाया है। बीजी जलवाली, शिवप्रताप मिश्रा और हाजी गुलाम मोहम्मद खान पर क्रमश: 7.67 लाख रुपए, 6.27 लाख रुपये और 5.40 लाख रुपये बकाया है।

एनडीएमसी क्षेत्र शहर के शीषर्स्थ लोगों का आवास है। यहां केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के बंगले हैं तथा कई शीर्ष उद्योगपति भी यहां रहते हैं। संसद भवन, सभी मंत्रालयों के भवन, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, वरिष्ठ नौकरशाहों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के निवास भी यहां हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, बिजली का बिल, Sonia Gandhi, Water Bill, Smriti Irani, Lal Krishna Advani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com