पंजाब यूपी चुनाव के बाद सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, राहुल गांधी बनेंगे अध्यक्ष

पंजाब यूपी चुनाव के बाद सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, राहुल गांधी बनेंगे अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

खास बातें

  • इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.
  • सोनिया पहले ही इस्तीफा देना चाहती थी.
  • फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाएंगे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनावों को बाद इस्तीफा दे सकती हैं. इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. स्वास्थ्य समस्याओं के चलते सोनिया गांधी यह फैसला ले सकती हैं.

अंग्रेजी अखबार, 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक सोनिया पहले ही इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन पार्टी के पुराने नेता चाहते थे कि सोनिया अगले साल होने वाले दो प्रमुख राज्यों के चुनावों तक पद पर बनी रहें. ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए एक स्वर में प्रस्ताव पास किया गया था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा था कि समय आ गया है अब राहुल को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए. इसके बाद सभी नेताओं ने इसका समर्थन कर दिया. सर्वसम्मति से कार्यसमिति ने इसके लिए सिफारिश कर दी.

इसी बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि जो भी पार्टी और कमेटी फैसला करेगी, वह करने को तैयार हैं. जब राहुल से अध्यक्ष बनने को कहा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं तैयार हूं, लेकिन किसी के मन में कोई संदेह हो तो प्लीज मुझे बताएं. मैं वरिष्ठ और युवाओं के सामंजस्य के साथ चलना चाहता हूं.

वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त मांगा है.

इसी मुद्दे पर पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खुद राहुल गांधी भी हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर राहुल कब कमान संभालेंगे, इस पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक या फिर अधिवेशन बुलाकर राहुल को अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिसकी एक प्रक्रिया है. ये कल भी हो सकता है, दिसंबर में भी हो सकता है और अगले साल भी. यानी एक बार फिर तारीख सामने नहीं आ पाई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com