विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

लिंचिंग के खिलाफ श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा समेत 49 हस्तियों ने PM को लिखा खत

खत के मुताबिक, "प्रधानमंत्री जी, आपने संसद में इस तरह की लिंचिंग की निंदा की थी, लेकिन वह काफी नहीं है... हम मानते हैं कि इस तरह के अपराधों को गैर-ज़मानती घोषित कर दिया जाना चाहिए..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश की 49 जानी-मानी हस्तियों, जिनमें फिल्मकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा उद्यमी भी शामिल हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर उनका ध्यान 'हाल ही के समय में हुई कई दुःखद घटनाओं' की तरफ दिलाया है, जिनमें खासतौर से मॉब लिंचिंग की कई वारदात और 'जय श्री राम' के नारे को 'युद्ध की ललकार' बनाकर हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाना शामिल है.

फिल्मकार श्याम बेनेगल, केतन मेहता, अनुराग कश्यप व मणिरत्नम, अभिनेत्री कोंकणा सेनशर्मा व अपर्णा सेन तथा इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित बहुत-सी जानी-मानी हस्तियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है, "प्रिय प्रधानमंत्री... मुस्लिमों, दलितों तथा अन्य अल्पसंख्यकों की लिंचिंग तुरंत रोकी जानी चाहिए... हम NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो) की रिपोर्टों से यह जानकर स्तब्ध हैं कि वर्ष 2016 में दलितों के प्रति अत्याचार की कम से कम 840 वारदात दर्ज हुईं, और इनमें दोषी करार दिए जाने में निश्चित रूप से इस दौरान कमी आई..."

मॉब लिंचिंग पर फिर बोले नसीरुद्दीन शाह, पीड़ितों को लेकर कही ये बात

खत के मुताबिक, "प्रधानमंत्री जी, आपने संसद में इस तरह की लिंचिंग की निंदा की थी, लेकिन वह काफी नहीं है... हम मानते हैं कि इस तरह के अपराधों को गैर-ज़मानती घोषित कर दिया जाना चाहिए..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 24-वर्षीय युवक को भीड़ द्वारा मार दिए जाने की जून में संसद में निंदा की थी, और ज़ोर देकर कहा था कि झारखंड हो या पश्चिम बंगाल या केरल, हिंसा की घटनाओं से एक ही तरीके से निपटा जाना चाहिए, और हिंसा फैलाने और उसकी साज़िश रचने वालों सबक मिल जाए कि पूरा मुल्क इस मुद्दे पर एकजुट है.

आजम खान और ओवैसी पर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- ये जिन्ना का एजेंडा चलाना चाहते हैं, अब...

पत्र में लिखा गया है, "अफसोसनाक तरीके से 'जय श्री राम' का नारा उत्तेजक 'युद्ध की ललकार' में तब्दील हो गया है, जिसकी वजह से कानून एवं व्यवस्था की समस्याएं पैदा होती है, और उनके नाम से लिंचिंग की कई घटनाएं होती हैं... यह जानना स्तब्ध कर देता है कि धर्म के नाम पर इतनी ज़्यादा हिंसा फैला दी जाती है... यह मध्य युग नहीं है... राम का नाम भारत के बहुसंख्यक समुदाय के बहुत-से लोगों के लिए पवित्र है... देश के सबसे बड़े कार्यपालक होने के नाते आपको राम के नाम को इस तरह अपमानित किए जाने पर रोक लगानी होगी..."

Letter by eminent personali... by NDTV on Scribd

खत में यह भी लिखा गया है, "सत्तासीन दल की आलोचना करने का अर्थ देश की आलोचना करना नहीं होता है... कोई भी सत्तारूढ़ दल सत्ता में रहने के दौरान देश का समानार्थी नहीं होता है... वह तब भी देश में मौजूद राजनैतिक दलों में से एक ही होता है... इसलिए सरकार-विरोधी रुख को देशविरोधी भावना नहीं बताया जा सकता... एक खुले वातावरण में, जहां विरोध को दबाया नहीं जाता, ही मज़बूत देश बनता है..."

रवीश कुमार का ब्लॉग: क्यों भीड़ के आगे बेबस है प्रशासन?

पत्र में कहा गया है, "हमें आशा है, हमारे सुझावों को उन्हीं भावनाओं के साथ समझा जाएगा, जिनमें ये दिए गए हैं - क्योंकि भारतीय देश के भविष्य को लेकर वास्तव में चिंतित हैं..."

पत्र में फिल्मकार अदूर गोपालकृष्णन, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा कपूर व अदिति बसु एवं लेखक अमित चौधरी ने भी हस्ताक्षर किए हैं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सावधान भीड़ आ रही है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'आपको बुलाया किसने है...' :'बीजेपी में नहीं जाऊंगा' वाले दुष्यंत चौटाला के बयान पर मनोहर लाल खट्टर
लिंचिंग के खिलाफ श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा समेत 49 हस्तियों ने PM को लिखा खत
कौन है फेमस ब्रिटिश यूट्यूबर जिसने भारत पर परमाणु हमले की दी धमकी; फिर लोगों ने जमकर सुनाया
Next Article
कौन है फेमस ब्रिटिश यूट्यूबर जिसने भारत पर परमाणु हमले की दी धमकी; फिर लोगों ने जमकर सुनाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;