जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के कुछ सांसदों द्वारा कथित रूप से वहां के एक रोजादार मुस्लिम कर्मचारी को जबरन चपाती खिलाने की निंदा करते हुए आज कहा कि ऐसी घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बिहार विधान परिषद के मुख्य द्वार से बाहर निकलने के समय आज पत्रकारों द्वारा इस घटना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इसकी जितनी निंदा हो वह कम है। ऐसी घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
नीतीश ने कहा कि यह तो धार्मिक आस्था पर प्रहार जैसा है। देश में संविधान में हर आदमी को अपनी इच्छा से किसी भी धर्म में आस्था रखने का अधिकार है और हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिए। किसी की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करना गलत और संविधान का अनादर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं