Share Market : जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 15k के लेवल से नीचे आया निफ्टी

Sensex, Nifty today: आज के सेशन के बाद जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 51,000 के लेवल के नीचे आ गया,, वहीं निफ्टी भी आखिरकार लुढ़ककर 15,000 के लेवल से नीचे आ गया.

Share Market : जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 15k के लेवल से नीचे आया निफ्टी

लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. कारोबारी हफ्ता खत्म होने के साथ बाजार में खूब बैकसेलिंग देखी गई. आज के सेशन के बाद जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 51,000 के लेवल के नीचे आ गया,, वहीं निफ्टी भी आखिरकार लुढ़कर 15,000 के लेवल से नीचे आ गया. इस हफ्ते की शुरुआत सेंसेक्स के 52,000 के आंकड़े को पार करने के साथ हुई थी. बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच, शुक्रवार को भी हफ्ते के आखिरी दिन BSE और NSE दोनों के ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे.

क्लोजिंग के साथ 19 फरवरी को सेंसेक्स 434.93 अंकों और 0.85% की गिरावट लेकर 50,889.76 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 137.20 अंकों यानी 0.91% की गिरावट लेकर 14,981.80 के लेवल पर बंद हुआ. सत्र खत्म होने के साथ लगभग 1175 शेयरों में तेजी आई थी, 1727 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

आज के सत्र में इंडसइंड बैंक, गेल, HUL ने कमाई की. निफ्टी पर ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हर सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुआ है. PSU बैंकों के शेयरों को आज 4.7 फीसदी गिरावट का झटका लगा है.

आज ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स 222.82 अंकों यानी 0.43% के साथ 51,101.87 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 15,100 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी में 64.50 अंकों यानी 0.43% की गिरावट दर्ज कई गई. इंडेक्स 15,054.50 पर ट्रेड कर रहा था. 

आज के सेशन में पावरग्रिड में काफी गिरावट आई. इसके अलावा दिन में आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फाइनेंस और एसबीआई भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एमएंडएम और एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट के साथ)