
उत्तर प्रदेश के मेरठ में साइबर सेल ने एक ही IMEI (International Mobile Equipment Identity) से करीब 13,000 मोबाइल फोन पाए गए हैं. यह देश की सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा है. इस मामले के सामने आने के बाद से पुलिस टीम की हैरान है. मेरठ के एसपी एन सिंह ने बताया कि यह एक सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की पूरी जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश एन. सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल फोन खरीदा, जिसमें खराबी आने के बाद उसने इसे बनने के लिए दिया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इसमें खराबी रहने पर पुलिसकर्मी ने इसे साइबर प्रकोष्ठ मेरठ को दिया. जांच में पाया गया कि जिस आईएमईआई का नंबर मोबाइल शो कर रहा है, उसी आईएमईआई नम्बर के 13 हजार से अधिक मोबाइल एक्टिव हैं.
Meerut Police Cyber Cell has found more than 13,000 mobiles phones active with the same IMEI (International Mobile Equipment Identity) number. SP Meerut AN Singh says, “This is a serious security concern. A case has been registered and further investigation underway”. pic.twitter.com/tx3oBiP34e
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2020
उन्होंने कहा कि यह बड़ा संगीन मामला है और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. यह कंपनी की प्रथमदृष्टया लापरवाही प्रतीत हो रही है. इसका अपराधियों द्वारा लाभ लिया जा सकता है. एसपी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ के विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. \
आपको बता दें कि IMEI 15 अंकों की एक संख्या होती है जो हर मोबाइल के लिए अलग-अलग होती है इससे आपके मोबाइल की पहचान होती है. कई बार अपराधों की जांच के लिए इन नंबरों की भी जरूत पड़ती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं