
Sensex Today : शेयर बाजार में मंगलवार को भी बजट से आई रैली जारी दिख रही है. घरेलू शेयर बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी देखी गई, लेकिन सेंसेक्स इसके बाद 1,000 अंकों की उछाल लेकर ऊपर चढ़ा. BSE पर सेंसेक्स फिर 50,000 के आंकड़े पर पहुंचा. वहीं, Nifty में भी उछाल देखी गई. 360 अंकों की उछाल के साथ 9.25 के आसपास निफ्टी 14,641 अंकों पर ट्रेड कर रहा था.
बता दें कि मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स में 734.26 अंकों यानी 1.51% की उछाल देखी गई थी, जिसके बाद इंडेक्स 49334.87 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी में 220.70 अंकों यानी 1.55% की उछाल दर्ज की गई, जिसके बाद निफ्टी ने 14501.90 पर ट्रेड करना शुरू किया.
सोमवार को बजट आने के साथ ही शेयर बाजार में खूब तेजी देखी गई थी. मंगलवार को बजट के चलते बैंकिंग सेक्टर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में हलचल दिख रही है.
बता दें कि सेंसेक्स सोमवार को क्लोजिंग टाइम पर 2,314.84 अंक या पांच प्रतिशत बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 पर पहुंच गया. खास बात है कि इंडेक्स में किसी भी बजट के दिन की यह अब तक की सबसे ऊंची बढ़त थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं