
गुवाहाटी:
असम के मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क में 48 घंटे से भी कम समय में दो गैंडे मृत पाए गए है। इस साल अब तक तीन गैंडों का शिकार किया गया है।
गोलियां चलने की आवाज सुनी गई
पार्क के एक अधिकारी ने बताया, 'रात करीब 12:30 बजे बुरापहर रेंज से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके तुरंत बाद अभियान चलाया गया। बुधवार सुबह फॉरेस्ट गार्ड ने एक गैंडे का शव बरामद किया है। इस गैंडे के सींग का पता नहीं चल सका है। प्रशासन के अनुसार, शिकार के स्थान के पास पड़े हुए गोला-बारूद से यह पता चलता है कि राज्य के उग्रपंथी संगठन शिकार की इस घटना में शामिल हो सकते हैं।
दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र है काजीरंगा पार्क
गौरतलब है कि दुनिया में मौजूद एक सींग वाले गैंडों के चलते काजीरंगा पार्क हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा है। पूर्वी असम में करीब 185 वर्ग मील तक फैले इस पार्क में पिछले साल शिकार के लिए करीब 17 गैंडों को मौत के घाट उतार दिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कराई गई गणना में इस बात का पता चला था कि दुनिया में एक सींग वाले गैडों की संख्या 3300 से घटकर 2329 पर आ गई है।
गोलियां चलने की आवाज सुनी गई
पार्क के एक अधिकारी ने बताया, 'रात करीब 12:30 बजे बुरापहर रेंज से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके तुरंत बाद अभियान चलाया गया। बुधवार सुबह फॉरेस्ट गार्ड ने एक गैंडे का शव बरामद किया है। इस गैंडे के सींग का पता नहीं चल सका है। प्रशासन के अनुसार, शिकार के स्थान के पास पड़े हुए गोला-बारूद से यह पता चलता है कि राज्य के उग्रपंथी संगठन शिकार की इस घटना में शामिल हो सकते हैं।
दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र है काजीरंगा पार्क
गौरतलब है कि दुनिया में मौजूद एक सींग वाले गैंडों के चलते काजीरंगा पार्क हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा है। पूर्वी असम में करीब 185 वर्ग मील तक फैले इस पार्क में पिछले साल शिकार के लिए करीब 17 गैंडों को मौत के घाट उतार दिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कराई गई गणना में इस बात का पता चला था कि दुनिया में एक सींग वाले गैडों की संख्या 3300 से घटकर 2329 पर आ गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं