
दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
1 से 15 जनवरी के बीच गाड़ियों के लिए सम-विषम फॉर्मूले को प्रायोगिक तौर पर अपनाने के दौरान दिल्ली सरकार 15 दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि ऑड-इवन नियम के दौर में दिल्ली सभी स्कूल बंद रहेंगे।
कक्षा 1 से पांच तक के स्कूली बच्चों के लिए 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ सरकार अगले हफ्ते इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को 1 से 15 तारीख के बीच स्कूलों को बंद रखने के संबंध में एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और यदि जरूरत पड़ी तो वे छुट्टियों की घोषणा कर देंगे।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं और सरकार उनको शामिल करते हुए सम-विषम फॉर्मूला बनाएगी। सिसोदिया ने कहा, हमें स्कूलों को बंद रखने (1 से 15 जनवरी के बीच) का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। हम इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और यदि जरूरत हुई तो सरकार सभी स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा करेगी।
(इनपुट भाषा से)
कक्षा 1 से पांच तक के स्कूली बच्चों के लिए 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ सरकार अगले हफ्ते इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को 1 से 15 तारीख के बीच स्कूलों को बंद रखने के संबंध में एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और यदि जरूरत पड़ी तो वे छुट्टियों की घोषणा कर देंगे।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं और सरकार उनको शामिल करते हुए सम-विषम फॉर्मूला बनाएगी। सिसोदिया ने कहा, हमें स्कूलों को बंद रखने (1 से 15 जनवरी के बीच) का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। हम इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और यदि जरूरत हुई तो सरकार सभी स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा करेगी।
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं