
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उत्तर प्रदेश में दलितों पर होने वाले अत्याचारों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखते हुए जानकारी दी कि पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश में जबरदस्त तरीके से जातीय आधार पर नफरत और हिंसा फैलाने का षड्यंत्र चल रहा है. इतना ही नहीं, संजय सिंह ने अपने पत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए लिखा, ''ये षड्यंत्र यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वयं रचा और कार्यन्वित किया गया है.''
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,880 नए मामले, 40 और मरीजों की मौत
उन्होंने कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि उत्तर प्रदेश में यूपी के सीएम जातीय दंगे कराने की साजिश रच रहे हैं, वे अपने लोगों के माध्यम से भड़काऊ बयान दिलवा रहे हैं और अपने लोगों के माध्यम से दलित समाज को अपमानित करवाया जा रहा है.''


NCR के शहरों की वायु गुणवत्ता सोमवार को खराब श्रेणी में रही
संजय सिंह ने कहा कि अपने लोगों के माध्यम से वाल्मीकि समाज के लोगों को दाऊद और आईएसआई का एजेंट बता रहे हैं. प्रधानमंत्री से इस बात की जांच कराने का निवेदन किया है और योगी आदित्यनाथ पर कार्रवाई करें, उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं