
दिल्ली BJP द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) पर मानहानि का मुकदमा करने को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी BJP पर मानहानि का मुकदमा करने गई तो इस पार्टी का पूरा पैसा ही खत्म हो जाएगा. खास बात यह है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच 8 जनवरी से वीडियो वॉर चल रही है, लेकिन 11 जनवरी को जब आम आदमी पार्टी ने अपने कैंपेन सॉन्ग का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों से लिए गए दृश्यों का इस्तेमाल किया गया था. तो इसपर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा कर दिया. इस मानहानि के मुकदमे को लेकर ही संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के ट्विटर हैंडल आप लोग देखिए आपको शर्म आएगी कि किस-किस तरह के वीडियो उन्होंने डाले हुए हैं. आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ. किस तरह से नफरत, दुर्भावना फैलाने का काम किया गया है, कितना बदनाम करने का काम किया गया है आप और अरविंद केजरीवाल जी को. तो बीजेपी को अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए.
मनीष सिसोदिया की बीजेपी को चुनौती, कोई एक काम बताओ, जो क्वालिटी एजुकेशन के लिए आपने किया हो
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा हो. कुछ समय पहले ही दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी (BJP) के उस हमले का जवाब दिया था, जिसमें बीजेपी ने कहा था कि CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal) को AAP में इसलिए शामिल किया है, ताकि वोट बैंक की राजनीति की जा सके, तुष्टीकरण किया जा सके. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मनीष सिसोदिया से बीजेपी के हमले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आज पोलराइजेशन की सबसे मास्टर पार्टी कौन है, ये सब जानते हैं. पोलराइजेशन के बिना चुनाव कौन सी पार्टी नहीं जीत पाती, ये सब लोग जानते हैं. कब किसके पसीने छूट जाते हैं कि पोलराइजेशन नहीं हुआ तो हम चुनाव कैसे जीतेंगे ये आज बच्चा-बच्चा जानता है देश में.'
BJP के हमले पर मनीष सिसोदिया का जवाब- 'बच्चा-बच्चा जानता है ध्रुवीकरण की मास्टर पार्टी कौन है'
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि शोएब इकबाल कई मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं और इस समय भी उनके ऊपर हत्या, डकैती और दंगा करवाने जैसे मामले चल रहे हैं. इसका जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने आक्रामक अंदाज में कहा, 'आम आदमी पार्टी के नेता या आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेता अगर अपराधी हैं, अगर हत्या के आरोपी हैं तो बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वह जेल के बाहर क्यों घूम रहे हैं. 6 साल से दिल्ली पुलिस आपके मातहत है, 6 साल से केंद्र में आपकी सरकार है, जहां लॉ एंड ऑर्डर आपके हाथ में है. आप गिरफ्तार करके जेल में डालिए जेल में क्यों नहीं डाला अभी तक?'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'आप कह रहे हो पिछले 6 साल से दिल्ली में एक हत्यारा है और वह 6 साल से खुला घूम रहा है और आज हम इसलिए उसकी बात करेंगे क्योंकि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है, नहीं तो उसकी बात ही नहीं करते थे. नहीं तो आपने तो खुला छोड़ रखा था. अगर आपसे दिल्ली पुलिस नहीं चल रही तो छोड़ दो, इस्तीफा दे दो, हम दिल्ली पुलिस चला कर भी दिखा देंगे और कहीं भी कोई आरोपी होगा, तुम्हारी पार्टी में भी होगा, हमारी पार्टी में भी होगा, उसको अंदर करके दिखा देंगे लेकिन ऐसे चुनावी जुमले मत छेड़िए.'
क्यों नरेंद्र मोदी के लिए पहले से कहीं ज़्यादा खतरनाक हो गए हैं अरविंद केजरीवाल
आपको बता दें गुरुवार को ही पुरानी दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर शोएब इकबाल ने अपने कांग्रेस पार्षद बेटे मोहम्मद इकबाल और एक अन्य पार्षद के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाई थी. यह लगभग तय है कि शोएब इकबाल ही आम आदमी पार्टी के मटिया महल उम्मीदवार होंगे.
VIDEO: अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं