
शिवपाल यादव इस बार भी अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से चुनाव जीते हैं.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपर्णा यादव ने कुछ दिन पहले सीएम योगी से मुलाकात की
आज मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे सपा नेता शिवपाल यादव
इस वक्त सपा की राजनीति में हाशिए पर हैं शिवपाल
नेता-प्रतिपक्ष के रूप में अखिलेश यादव द्वारा राम गोविंद चौधरी को चुने जाने पर भी कहा जा रहा है कि इससे शिवपाल नाराज हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि मुलायम और शिवपाल नेता-प्रतिपक्ष के रूप में आजम खान के नाम को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश ने अनदेखी करते हुए राम गोविंद चौधरी को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया.
हाल में मुलायम सिंह द्वारा बेटे अखिलेश पर निशाना साधने के बाद शिवपाल ने भी बगैर नाम लिए कहा कि जो बच्चे बाप की बात नहीं मानते, वह तरक्की नहीं करते हैं. इसी तरह एक अन्य जगह पर पिछले दिनों उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी को पीड़ा नहीं देनी चाहिए और उसे संस्कार एवं नैतिकता पर चलना चाहिए.
इसके अलावा पिता-पुत्र विवाद और चाचा-भतीजे की जंग में पलड़ा अखिलेश की तरफ झुकने के बाद शिवपाल सपा की राजनीति में हाशिए पर चले गए हैं. एक तरफ अपर्णा की सीएम से मुलाकात को यदि उनकी सपा में स्पेस पाने की जद्दोजहद के तहत दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है वहीं अपनी अलग पार्टी बनाने का संकेत देने वाले शिवपाल की योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं