अब स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के राउरकेला स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कोविड केयर अस्पताल के रूप में उपयोग किया जाएगा. क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सेल को राउरकेला स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कोविड-19 केयर अस्पताल के रूप में उपयोग करने का निर्देश दिया गया. सेल ने हमेशा तत्परता से और देश की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से योगदान दिया है. स्थानीय जिला प्रशासन ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू सुविधाओं के उपयोग करने के लिए एक अनुरोध भी भेजा था. सेल-आर.एस.पी के इस 60 बेड वाले फैसिलिटी का अब कोविड-19 केयर के रूप में उपयोग होगा. यह अस्पताल राज्य में कोविड रोगियों के उपचार सुविधाओं को और बढ़ाएगा.
पीएम केयर्स फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में होगा उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट : सरकार
पिछले साल इस महामारी के आरंभ से ही सेल कंधे से कंधा मिलाकर इस बीमारी से लड़ रहा है. कंपनी ने पीएम केयर फंड में 30 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, साथ ही कर्मचारियों ने भी फंड में अपने एक दिन का वेतन दान किया है. सेल के कई प्रयासों में कंपनी ने अपनी पहुंच को विस्तारित करते हुए अपने प्लांटों और इकाइयों में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग किया. कंपनी ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी संख्या अपने सभी अस्पतलों में लामबंद किया. सेल के राउरकेला स्टील प्लांट स्थित इस्पात जनरल हॉस्पिटल में एक कोविड-19 टेस्टिंग सुविधा की भी शुरुआत की गई थी, जो उस समय से ही कार्यरत है, और ओडिशा की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहा है. अन्नदान योजना में भागीदारी लेते हुए सेल ने अपने आसपास के इलाकों में सूखा राशन और भोजन भी वितरित किया है.
Video: खबरों की खबर : कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, कहां हुई चूक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं