विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2013

आरएसएस और बीजेपी नेताओं का मंथन जारी

आरएसएस और बीजेपी नेताओं का मंथन जारी
नई दिल्ली: दिल्ली में आरएसएस और बीजेपी नेताओं की बैठक का सोमवार को दूसरा दिन है। इससे पहले आरएसएस और बीजेपी नेताओं के बीच रविवार को भी देर रात तक बैठक चली, लेकिन नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी के बारे में चर्चा नहीं हुई।

इस बैठक का आयोजन आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी की चुनावी रणनीति को तय करने के लिए किया गया है।  साथ ही नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर भी निर्णायक फैसला हो सकता है।

हालांकि एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों के हवाले से पहले ही आपको ये जानकारी दे चुका है कि 19 सितंबर तक मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर उठे सारे विरोधों को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस ने खारिज कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री पद, आरएसएस, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, Narendra Modi, Rajnath Singh, BJP, PM Post, RSS, Lk Advani, Sushma Swaraj