विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

दिल्ली पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ का मुआवजा

दिल्ली पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ का मुआवजा
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है। यह घोषणा बुधवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की।

सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, "ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाला दिल्ली पुलिस का कोई भी कर्मचारी या दिल्ली सरकार के सशस्त्र बलों से जुड़े और दिल्ली में सेवा देने वाले किसी भी कर्मचारी को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हम इस संबंध में अलग से एक फंड तैयार करेंगे। इस फंड का आवंटन भी बजट में शामिल किया जाएगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, उप-मुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया, Crore, Delhi, Policemen, Manish Sisodia