
आरजेडी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने सलमान खान को सजा सुनाए जाने पर उनके प्रति संवेदना जताई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, इंसान को मारने में तलवार दम्पति मुक्त हुए, हिरण तो जानवर था
साउथ अफ्रीका में हिरण के शिकार पर कोई प्रतिबंध नहीं
मलेशिया में तो सामान्य होटलों में मिलता है हिरण का मांस
फातमी ने आज यहां बताया कि उन्हें विश्वास है कि हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इंसान को मारने के मामले में तलवार दम्पति सजा मिलने के बाद भी न्यायालय से सजा से मुक्त हो जाते हैं, ये तो जानवर के शिकार का मामला है.
यह भी पढ़ें : Blackbuck Poaching Case: दोषी सलमान खान को मिली 5 साल कैद की सजा, जोधपुर जेल पहुंचे
फातमी ने कहा कि सलमान आज भारत सहित कई मुल्कों में सेलिब्रिटी के रूप मे जाने जाते हैं और उनके करोड़ों प्रशंसक भी हैं. भारत में जानवरों के मांस खाने वालों की भी तादाद बड़ी है. ऐसे में इंसान और जानवर के मारने वाले मामलों मे सजा पर रियायत बरती जानी चाहिए थी.
VIDEO : जेल में कटेगी सलमान की रात
उन्होंने कहा कि भारत में हिरण का शिकार प्रतिबंधित है पर साउथ अफ्रीका में कोई प्रतिबंध नहीं है. वहीं केन्या और अमेरिका में अनुमति लेकर इसके शिकार करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि मलेशिया में तो सामान्य होटलों में हिरण का मांस मिलता है. ऐसे में जानवर और इंसान के मारे जाने वाले मामलों को एक जैसा अपराध नहीं माना जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं