
फिल्म स्टार्स अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. हर वक्त डाइट और वर्कआउट को लेकर सीरियस रहने वाले ये स्टार्स हमेशा इस बात का खयाल रखते हैं कि उनकी सेहत टस से मस ना हो. लेकिन अगर इनका वजन बढ़ जाए तो ? यूं तो ऐसा कम ही देखने को मिलता है. फिल्म स्टार्स वजन तब ही बढ़ाते हैं जब उन्हें किसी फिल्म के लिए ट्रांसफॉर्म करना होता है. जैसे कि सुल्तान में सलमान खान ने वजन बढ़ाया था. दंगल में आमिर खान ने पहले वजन बढ़ाया फिर वजन घटाकर दोबारा फिट हो गए. अब इन्हें आप तो आप बढ़े हुए वजन के साथ देख चुके हैं लेकिन क्या आप अक्षय कुमार को ऐसे इमैजिन कर सकते हैं ?
अगर इसका जवाब नहीं है तो फिर आप रुक जाइए आपको इमैजिन करने की जरूरत नहीं है. हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वायरल वीडियो दिखाते हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सभी मोटे पेट और थुलथुले शरीर के साथ नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एआई के जरिए बनाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टा पर खुद ये लिखा गया है कि शायद आप दोबारा इन्हें इस तरह ना देखें. साथ ही डिस्क्लेमर भी दिया गया है कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, रात भर पानी में भिगो कर रखे हुए बॉलीवुड स्टार्स. एक ने लिखा, ये XXL है 10XL. एक ने कमेंट किया, अक्षय कभी ऐसे नहीं दिख सकते लेकिन हां सलमान ऐसे जरूर दिखने लगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं