
CAA और NRC पर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. RJD की तरफ से कहा गया है कि जो आजादी के समय जिन्ना और मुस्लिम लिग संग गठबंधन कर उनकी राजनीति को मजबूत कर रहे थे वो आज जिन्ना से बचाने की बात कर रहे हैं. ट्वीट में लिखा गया है "देश में दूसरा जिन्न पैदा नहीं होने देंगे!" आज ये हुंकार उस हिन्दू महासभा के वंशज बोल रहे हैं जिसने कभी जिन्ना के मुस्लिम लीग संग गठबंधन कर उसकी राजनीति को मजबूती दी थी, धर्म के आधार पर देश के विभाजन के जिन्ना के मत का समर्थन किया था, जिन्ना की तरह अंग्रेजों की बड़ाई की थी!
"देश में दूसरा जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे!"
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 16, 2020
आज ये हुँकार उस हिन्दू महासभा के वंशज बोल रहे हैं जिसने कभी जिन्ना के मुस्लिम लीग संग गठबंधन कर उसकी राजनीति को मजबूती दी थी,
धर्म के आधार पर देश के विभाजन के जिन्ना के मत का समर्थन किया था,
जिन्ना की तरह अंग्रेजों की बड़ाई की थी!
गौरतलब है कि बीजेपी के नेताओं ने अपने बयानों में कहा था कि देश में दूसरा जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे!. बीजेपी नेताओं के बयान के बाद राजद की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई है. बता दें कि बिहार की राजनीति में नागरिकता कानून, NRC और NPR को लेकर गर्म है. राजद (RJD) और सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
RJD ने इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, 'समुचा देश CAA, NRC, NPR के ज्वाला में जल रहल बा बाकी नीतीश जी झुठों के जनता के बेवकूफ बनावे रहल बा. एक ओर सदन में एह बिल के समर्थन करता अउरू दूसर ओर बिल के लागू ना होखे के बात कहता. ई केकरा के मूर्ख बनावतारन. जनता सब जानत. ईन कर दूधारी तलवार के कुन्द करे के विचार जनता बना लेले बा.' यानी 'पूरा देश CAA,NRC,NPR की आग में जल रहा है और नीतीश जी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. एक तरफ सदन में वे इस बिल का समर्थन करते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि राज्य में इसे लागू नहीं होने देंगे. जनता सब जानती है और इसका पता उन्हें जल्द चल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं