ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल का दावा है कि पार्टी में फूट की खबरें गलत हैं और न तो सरकार पर संकट है और न ही पार्टी पर। बगावत की खबरें ऐसे समय पर सामने आईं जब मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक अपनी पहली विदेश यात्रा पर ब्रिटेन गए हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर:
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल का दावा है कि पार्टी में फूट की खबरें गलत हैं और न तो सरकार पर संकट है और न ही पार्टी पर। पहले खबरें आ रही थीं कि प्यारीमोहन महापात्रा के नेतृत्व में पार्टी के 60 से ज्यादा विधायक कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है, लेकिन प्यारी मोहन महापात्रा ने अभी से कुछ देर पहले कहा कि उनका सरकार गिराने या राज्यपाल से मिलने का कोई इरादा नहीं है। बगावत की खबरें ऐसे समय पर सामने आईं जब मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक अपनी पहली विदेश यात्रा पर ब्रिटेन गए हुए हैं। महापात्रा के घर पर बैठक की खबर फैलने के कुछ देर बाद नवीन पटनायक के समर्थकों का उनके निवास पर आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक फिलहाल लंदन में हैं। और वह 1 जून को लंदन से लौटने वाले हैं।
राज्य में बीजेडी के 104 विधायक हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 1 जून को लंदन से लौटने वाले हैं।
राज्य में विभिन्न दलों की स्थिति इस प्रकार है- बीजू जनता दल−104
कांग्रेस−27
बीजेपी−6
सीपीआई-1
एनसीपी-4
निर्दलीय-5
राज्य में बीजेडी के 104 विधायक हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 1 जून को लंदन से लौटने वाले हैं।
राज्य में विभिन्न दलों की स्थिति इस प्रकार है- बीजू जनता दल−104
कांग्रेस−27
बीजेपी−6
सीपीआई-1
एनसीपी-4
निर्दलीय-5
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं