विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

ईवन-ऑड योजना के दूसरे चरण के बारे में समीक्षा बैठक कर लेंगे फैसला : गोपाल राय

ईवन-ऑड योजना के दूसरे चरण के बारे में समीक्षा बैठक कर लेंगे फैसला : गोपाल राय
दिल्‍ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण कम करने को लेकर ईवन-ऑड योजना के दूसरे चरण पर एक समीक्षा बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही योजना को 'सफल' बनाने वाले शहर के लोगों के लिए सरकार द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार को बुलाई जाएगी बैठक
राय ने योजना के दूसरे चरण के भविष्य को लेकर गुरुवार को कहा कि इस संदर्भ में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा, 'समीक्षा बैठक में हम कारों को वैकल्पिक दिन चलाने की ईवन-ऑड योजना के दौरान पिछले 15 दिनों के प्रभाव की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा के आधार पर योजना के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उपायों पर चर्चा करेंगे।'

17 जनवरी को आभार जताने के लिए धन्‍यवाद कार्यक्रम
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार योजना को सफल बनाने में भागीदारी करने वाले लोगों का आभार जताने के लिए 17 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में एक धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने तहे दिल से ईवन-ऑड योजना को अपनाया। दिल्लीवासियों का आभार जताने के लिए सरकार ने 17 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में 'धन्यवाद' समारोह के आयोजन का फैसला लिया है।'

बस मालिक भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
राय ने साथ ही कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित दिल्ली की पूरी कैबिनेट मौजूद होगी और साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग, उपमंडलीय अधिकारी, तहसीलदार, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), क्लस्टर बसों के चालक एवं संवाहक और दिल्ली मेट्रो रेल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इन विभागों के अलावा ईवन-ऑड योजना के लिए अपने बसें देने वाले बस मालिक भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही राय दिल्ली के लोगों से भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील करेंगे। राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि सरकार का योजना को 15 जनवरी से आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईवन-ऑड योजना, गोपाल राय, बैठक, धन्‍यवाद कार्यक्रम, Even-odd Farmula, Meeting, Thanks Giving Programme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com