विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

गणतंत्र दिवस पर दहला असम, उल्फा ने एक के बाद एक किए कई शहरों में धमाके

गणतंत्र दिवस पर दहला असम, उल्फा ने एक के बाद एक किए कई शहरों में धमाके
असम-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ का जवान...
गुवाहाटी: कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मना रहे असम में गुरुवार को उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े द्वारा किए गए सिलसिलेवार धमाकों से ऊपरी असम दहल उठा. पुलिस ने बताया कि धमाका चराईदेव, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में हुआ. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की कोई रिपोंर्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि आईडी कम तीव्रता वाले थे और धमाके आतंकी समूह ने केवल अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए किए.

डिब्रूगढ़ में विस्फोट चौकीढींगी परेड ग्राउंड से 500 मीटर दूर हुआ जहां एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इलाके में कड़ी सुरक्षा होने के चलते आतंकियों ने बम को एक चाय बागान के पास नाले में फेंक दिया था. चराईदेव जिले में धमाका ढोलबगान के पेट्रोल पंप के पास और बीहू बोर में हुआ. पड़ोसी जिले शिवसागर में लेंगीबोर और माजपंज में विस्फोट हुआ.

पुलिस ने बताया कि तिनसुकिया जिले में दो आईडी धमाके हुए, एक सिसीमी गांव में एक खाली टंकी के पास और दूसरा सुकना पुखुरी इलाके के ढोला पुल के पास. संवेदनशील इलाकों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती और पुलिस की गश्त के साथ ही गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा कड़ी की गई थी.

मणिपुर से भी दो बम विस्फोट की खबर है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. वैसे देश के बाकी हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया और शांति रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, उल्फा, सीरियल धमाके, गणतंत्र दिवस, Assam, Ulfa, Serial Blasts, Republic Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com