विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2014

जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने की जरूरत : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली:

न्यायपालिका में भ्रष्टाचार और इसके राजनीतिकरण पर जस्टिस मार्कंडेय काटजू के दावे पर पहली बार सरकार ने चुप्पी तोड़ी है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि सरकार जस्टिस काटजू के उठाए मुद्दों पर जताई जा रही चिंता से वाकिफ है।

कानून मंत्री ने जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि बीता समय बदला नहीं जा सकता। कानून मंत्री लोकसभा में सांसदों की तरफ से इस मुद्दे पर उठाए गए सवालों पर जवाब दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविशंकर प्रसाद, मार्कंडेय काटजू, जजों की नियुक्ति, Ravi Shankar Prasad, Markandey Katju, Judge Appointment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com