केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी पर उंगली उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता रामविलास पासवान ने लालू को आड़े हाथ लिया. पासवान ने कहा कि लालू जी को बीजेपी ने जेल नहीं भेजा बल्कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं. पासवान ने नेल्सन मंडेला और बी आर अंबेडकर से तुलना करने के लिए भी लालू प्रसाद की आलोचना की. लोजपा नेता ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय हित में बलिदान दिया जबकि राजद प्रमुख भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रसाद ने अंबेडकर जैसी शख्सियतों के साथ अपनी तुलना करके उनका अपमान किया है.
उन्होंने सवाल किया कि चारा घोटाला गरीबों का घोटाला है या बड़े-बड़े लोगों का? पासवान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने सहयोगी दल भाजपा का बचाव करते हुए कहा, ‘‘लालू जी चारा घोटाले में आपको न्यायालय ने सजा दी है, भाजपा ने नहीं. भाजपा पर आरोप लगाकर आप न्यायालय का अपमान कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें : RJD अध्यक्ष लालू यादव के जेल जाने के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सता रही यह 'चिंता'
गौरतलब है कि लालू ने भाजपा पर उन्हें जेल भेजने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लालू जी, आप अपने हर पाप को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार मत ठहराइए.’’ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लालू जी आप अपनी तुलना मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला और बाबा साहेब अम्बेडकर से करके राष्ट्रभक्तों का अपमान मत करिए. उनके जैसे लोगों ने राष्ट्र हित में कुर्बानी दी थी और आप राष्ट्रहित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.’’
VIDEO: चारा घोटाले के एक और मामले में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में कल लालू सहित छह लोगों को दोषी ठहराया था. उन्होंने इसके लिए भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया था. पासवान ने कहा, ‘‘लालू जी एक बात याद रखिए कि आप जोर से बोलने से और अपने समर्थकों के बल पर हल्ला करके, अपराध को छिपा नहीं सकते हैं. कानून अपना काम करता है और कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं.’’
(इनपुट भाषा से...)
उन्होंने सवाल किया कि चारा घोटाला गरीबों का घोटाला है या बड़े-बड़े लोगों का? पासवान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने सहयोगी दल भाजपा का बचाव करते हुए कहा, ‘‘लालू जी चारा घोटाले में आपको न्यायालय ने सजा दी है, भाजपा ने नहीं. भाजपा पर आरोप लगाकर आप न्यायालय का अपमान कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें : RJD अध्यक्ष लालू यादव के जेल जाने के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सता रही यह 'चिंता'
गौरतलब है कि लालू ने भाजपा पर उन्हें जेल भेजने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लालू जी, आप अपने हर पाप को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार मत ठहराइए.’’ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लालू जी आप अपनी तुलना मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला और बाबा साहेब अम्बेडकर से करके राष्ट्रभक्तों का अपमान मत करिए. उनके जैसे लोगों ने राष्ट्र हित में कुर्बानी दी थी और आप राष्ट्रहित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.’’
VIDEO: चारा घोटाले के एक और मामले में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में कल लालू सहित छह लोगों को दोषी ठहराया था. उन्होंने इसके लिए भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया था. पासवान ने कहा, ‘‘लालू जी एक बात याद रखिए कि आप जोर से बोलने से और अपने समर्थकों के बल पर हल्ला करके, अपराध को छिपा नहीं सकते हैं. कानून अपना काम करता है और कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं.’’
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं