Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह दोस्तारा (Govind Singh Dotasara) को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोस्तारा कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखेंगे. वहीं दोस्तारा ने इसके जवाब में उम्मीद जताई कि पायलट जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने बुधवार को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'दोस्तारा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई.'
श्री @GovindDotasra जी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मुझे उम्मीद है की आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं जिनकी की मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है की आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे.'
बहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHv
इस पर दोस्तारा ने पायलट का आभार जताते हुए ट्वीट किया, 'मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे.'
बता दें कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. उनकी जगह दोस्तारा को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. दोस्तारा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया.
कांग्रेस से बागी सचिन पायलट ने राजस्थान के नए पार्टी अध्यक्ष को दी बधाई, ट्वीट कर की ये अपील...
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पायलट ने मोर्चा खोला हुआ है. सचिन पायलट को 18 विधायकों का समर्थन भी हासिल है. पायलट की बगावत के जवाब में गहलोत ने पायलट और बाकी विधायकों की विधानसभा सदस्यता को स्पीकर के नोटिस के जरिए चुनौती दी है. दोनों पक्ष इस मामले में अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
VIDEO: राजस्थान: स्पीकर ने पायलट खेमे पर कार्रवाई रोकने के फैसले को SC में दी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं