सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बांसवाड़ा के विधायक जीतमल खांट कर्मचारी को पीटते हुए दिख रहे हैं.
जयपुर:
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बीजेपी विधायक ने कथित रूप से टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को पीटा. विधायक द्वारा मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सत्तारूढ़ पार्टी के आरोपी विधायक जीतमल खांट एक टोल प्लाजा कर्मी को घसीटते और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक ठुकराल ने महिलाओं को पीटा, मामला दर्ज
पुलिस ने आज बताया कि हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने बताया, “ एक वीडियो वायरल हुआ है लेकिन टोल बूथ कर्मियों ने कोई प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार किया है. ''
VIDEO : एमएलए के बेटे ने गार्ड को पीटा
उन्होंने कहा कि विधायक और कर्मचारी के बीच हाल में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी और वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खांट ने मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(इनपुट भाषा से)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सत्तारूढ़ पार्टी के आरोपी विधायक जीतमल खांट एक टोल प्लाजा कर्मी को घसीटते और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक ठुकराल ने महिलाओं को पीटा, मामला दर्ज
पुलिस ने आज बताया कि हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने बताया, “ एक वीडियो वायरल हुआ है लेकिन टोल बूथ कर्मियों ने कोई प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार किया है. ''
VIDEO : एमएलए के बेटे ने गार्ड को पीटा
उन्होंने कहा कि विधायक और कर्मचारी के बीच हाल में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी और वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खांट ने मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं