राजस्‍थान संकट: तीन पूर्व कानून मंत्रियों ने राज्‍यपाल कलराज मिश्र को लिखा पत्र, कही यह बात..

कांग्रेस के इन तीनों वरिष्‍ठ नेताओं ने 2016 के ‘नबाम रेबिया मामले’ और 1974 के ‘शमशेर सिंह बनाम भारत सरकार’ मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह पर विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए. 

राजस्‍थान संकट: तीन पूर्व कानून मंत्रियों ने राज्‍यपाल कलराज मिश्र को लिखा पत्र, कही यह बात..

Rajasthan Political crisis: तीन पूर्व कानून मंत्रियों ने राज्‍यपाल कलराज मिश्रा को पत्र लिखा है

नई दिल्ली:

Rajasthan Political crisis: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में कानून मंत्री (Former law ministers) रहे कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल Kapil Sibal, सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और अश्वनी कुमार (Ashwani Kr) ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर विधानसभा सत्र बुलाने में विलंब करने से संवैधानिक गतिरोध पैदा हुआ है जिसे पहले ही टाला जा सकता था. इसके साथ इन तीनों ने राज्‍यपाल को पत्र लिखकर यह आग्रह भी किया कि वह अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की सिफारिश पर विधानसभा सत्र (Assembly session) बुलाएं क्योंकि ऐसा नहीं करने से संवैधानिक संकट पैदा होगा.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम गहलोत से पूछे 2 सवाल, फंसाया पेंच?

कांग्रेस के इन तीनों वरिष्‍ठ नेताओं ने 2016 के ‘नबाम रेबिया मामले' और 1974 के ‘शमशेर सिंह बनाम भारत सरकार' मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह पर विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए. इन्‍होंने पत्र में कहा, ‘‘भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री और कानून के विद्यार्थी के तौर पर हमारी स्पष्ट राय है कि स्थापित कानूनी व्यवस्था के तहत राज्य कैबिनेट की सलाह पर विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल बाध्य है.''

तीनों पूर्व कानून मंत्रियों ने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने की स्थापित संवैधानिक स्थिति से इतर जाने से संवैधानिक संकट पैदा होगा.उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल पद पर आसीन होने के नाते आप इससे अच्छी तरह अवगत हैं कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को संविधान के तहत ली गई शपथ का अक्षरश: निर्वहन करना होता है. संवैधानिक एवं संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं के मुताबिक राज्यपाल निर्वाचित सरकार के विवेक से सहमति जताने को बध्य होता है क्योंकि ये सरकारें जनता की भावना को प्रकट करती हैं.''गौरतलब है कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का राज्य मंत्रिमंडल का संशोधित प्रस्ताव कुछ ''सवालों'' के साथ सरकार को वापस भेज दिया है.राजभवन सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिये राज्यपाल को शनिवार देर रात एक संशोधित प्रस्ताव भेजा था.

राजस्थान के सियासी संकट पर सीएम गहलोत ने पीएम से की बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)