
मुंबई:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ विलय की बात को खारिज करते हुए कहा कि उनका किसी के साथ गठजोड़ का कोई इरादा नहीं है।
राज ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, फिलहाल किसी गठजोड़ की कोई बात नहीं है। क्या गठजोड़ की बातें अखबारों से होती हैं? उन्होंने यह बात उद्धव की ओर से की गई ‘विलय की पेशकश’ पर कही जो उन्होंने गत महीने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साथ साक्षात्कार के माध्यम से की थी।
राज ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, फिलहाल किसी गठजोड़ की कोई बात नहीं है। क्या गठजोड़ की बातें अखबारों से होती हैं? उन्होंने यह बात उद्धव की ओर से की गई ‘विलय की पेशकश’ पर कही जो उन्होंने गत महीने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साथ साक्षात्कार के माध्यम से की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं